आठवें वेतन आयोग की नई अधिसूचना जारी सामने आई सैलरी से लेकर महंगाई भत्ते की जानकारी 8th Pay Commission Notification

By
On:
Follow Us

8th Pay Commission Latest News: आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है केंद्र सरकार ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आठवें वेतन आयोग के गठन की आधिकारिक घोषणा की है वित्त मंत्रालय के  विभाग की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है यह नोटिफिकेशन आज 3 नवंबर को जारी हुआ है जिसमें आयोग की संरचना सदस्य कार्यक्षेत्र और मुख्यालय की पूरी जानकारी दी गई है आयोग को केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों के वेतन, भत्तो की और अन्य लाभों की समीक्षा करके सिफारिशे देने का काम सौपा गया है।

आठवें वेतन आयोग के कर्मचारियों का वेतन ढांचा

सरकार ने आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी की है सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार तीन सदस्य के आयोग का गठन किया गया है जिसमें एक अध्यक्ष, एक पार्ट टाइम सदस्य और एक सदस्य सचिव होंगे अध्यक्ष के तौर पर जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई पार्ट टाइम सदस्य के तौर पर प्रोफेसर पूलक घोष और सदस्य सचिव के लिए पंकज जैन का नामांकन किया गया है आयोग को अपना काम शुरू करना होगा जिसमें कर्मचारियों की वेतन संरचना, तार्किक, कुशल और परफॉर्मेंस बेस्ट होगा जो वर्तमान परिस्थितियों और वित्तीय अनुशासन के अनुरूप हो।

आठवें वेतन आयोग के कार्य क्षेत्र क्या है?

केंद्र सरकार ने आयोग के लिए टर्म्स आफ रेफरेंस (ToR) की पूरी जानकारी जारी कर दी है जिसके अंतर्गत आयोग के कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गई है आयोग द्वारा यह जांच की जाएगी और सिफारिश की जाएगी कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा अखिल भारतीय सेवाओं, रक्षाबलों और अन्य सरकारी विभागों के लिए वेतन तथा भत्तो के साथ-साथ सुविधाओं में क्या-क्या परिवर्तन आवश्यक और व्यावहारिक है इसके साथ ही केंद्र सरकार के औद्योगिक और गैर औद्योगिक कर्मचारियों, अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी केंद्र, शासित प्रदेशों के कर्मचारी, रक्षा वालों के कार्मिक भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग के अधिकारी, सर्वोच्च न्यायालय के अधिकारी, और कर्मचारी संसद द्वारा गठित नियामक संस्थाओं को छोड़कर उनके सदस्य, उन उच्च न्यायालय के कर्मचारी जिनका खर्च केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा वाहन किया जाता है साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों के अधीनस्थ न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारी इनमें शामिल होंगे।

आयोग यह कार्य भी करगा

आयोग द्वारा वर्तमान में बोनस और प्रोत्साहन स्कीम की समीक्षा की जाएगी और प्रदर्शन आधारित नई योजना बनाने की सिफारिश भी होगी जिससे उत्पादकता बढ़े और उत्कृष्ट को प्रस्तुत किया जा सकेगा वर्तमान भक्तों और उनकी पात्रता की शर्तों की समीक्षा करना भी आयोग का प्रमुख कार्य है राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और यूनिफाइड पेंशन स्कीम से जुड़े कर्मचारियों के लिए डेट-कम- रिटायरमेंट ग्रेच्युटी की समीक्षा भी आयोग का कार्य होगा और इसकी सिफारिश देना उन कर्मचारियों के लिए भी ग्रेच्युटी और पेंशन की समीक्षा जो एनपीएस और यूपीएस में वर्तमान में शामिल नहीं है।

आयोग की कार्य प्रणाली

आयोग अपने काम के लिए स्वतंत्र प्रक्रिया अपनाएगा यह विशेषज्ञों सलाहकारो या फिर संस्थागत परामर्शदाताओं की नियुक्ति के आधार पर होगा आयोग आवश्यक सूचनाओं और सभी जरूरी दस्तावेज मंत्रालय और विभागों से मांगेगा साथ ही सरकार ने राज्यों, सेवाकर्मी संघो और अन्य संबंधित पक्षों से पूरे सहयोग करने की उम्मीद जताई है।

रिपोर्ट तैयार करने की समय अवधि

आठवें वेतन आयोग को अपनी अंतिम सिफारिशें 18 महीने के अंदर देनी होगी यदि जरूरी हुआ तोआयोग मध्यवर्ती रिपोर्ट भी दे सकेगा यानी बीच में अंतरिम रिपोर्ट भी आयोग द्वारा दी जा सकेगी आठवें वेतन आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में बन चुका है कुल मिलाकर आठवें वेतन आयोग के गठन से केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनरों की सैलरी में बड़ी भारी बढ़ोतरी होने वाली है इसके बाद सरकारी कर्मचारियों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा आयोग की सिफारिश के बाद अगले कुछ वर्षों में सरकारी कर्मचारियों के वेतन संरचना में भी बंपर बढ़ोतरी होगी।