ECCE Educator Big News: उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी बाल वाटिका में ECCE एजुकेटर रखने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और दूसरे चरण में 8800 एजुकेटर रखे जाएंगे वहीं पहले चरण के लिए 10000 से अधिक एजुकेटरों की तैनाती की प्रक्रिया अभी कुछ जिलों में शेष रह गई है ECCE एजुकेटर आंगनबाड़ी बाल वाटिका में 6 वर्ष तक के बच्चों को कौशल आधारित शिक्षा देने के उद्देश्य से तैनात किए जा रहे हैं इन एजुकेटरों की तैनाती आउटसोर्स के माध्यम से हो रही है ऐसे सभी विद्यार्थी जो आंगनवाड़ी में एजुकेटर के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं उन सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनपद में आवेदन की तिथियां घोषित हो गई है ऐसे सभी उम्मीदवार जो अभी तक इस प्रक्रिया के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं बे जल्द ही आवेदन कर इन पदों का लाभ उठा सकते हैं।
इन जिलों के लिए शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए आंगनवाड़ी में एजुकेटर नियुक्त होंगे लेकिन कुछ जिलों में ईसीसीई एजुकेटर रखने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वर्तमान समय में सिर्फ 6 जिले ही आवेदन के लिए रह गए हैं और इन 6 जिलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग एजेंसी चयनित हुई है जो आवेदन की प्रक्रिया जल्द पूरी करेंगे इसी क्रम में चंदौली में 4 नवंबर सहारनपुर में 4 नवंबर चित्रकूट में 5 नवंबर संत कबीर नगर में 6 नवंबर और फिरोजाबाद जिले के लिए 12 नवंबर 2025 तक आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इन सभी जिलों के लिए ECCE एजुकेटर यानी अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन एजुकेटर के पदों पर जिला स्तर पर प्रक्रिया चलाई गई है यह नियुक्तियां आंगनबाड़ी केन्द्रों के शैक्षिक और बाल विकास कार्यों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है विभाग का उद्देश्य प्री- स्कूल आयु के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा पोषण और मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध करवाना है तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य देना है।
ईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए पात्रता
ECCE एजुकेटर बनने के लिए पात्रता के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में स्नातक डिग्री होनी चाहिए या फिर संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण या डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त की जा सकेगी हम आपको बता दें प्रत्येक जनपद के लिए आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज और चयन प्रक्रिया सब कुछ अलग-अलग रखा गया है उम्मीदवार संबंधित जिले की कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार की गलती ना हो जाए।
ऐसे करें आवेदन
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग आवेदन प्रक्रिया निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार को पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह किस जिले के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना हो होगा पंजीकरण के बाद संबंधित जिले की विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आवेदन फार्म भरा जाएगा उम्मीदवार को यह भी ध्यान रखना होगा कि आवेदन केवल अंतिम तिथि से पहले के ही मान्य किए जाएंगे ECCE एजुकेटर की यह पूरी प्रक्रिया बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में सार्थक प्रयास में बल्कि यह महिलाओं और युवाओं दोनों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर भी प्रदान कर रहा है इससे राज्य में प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को नई दिशा मिलेगी और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भूमिका को और भी मजबूत बनाएगी।







