3 नवंबर से 6 नवंबर तक लगातार चार दिन स्कूल बंद रहेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से छुट्टियां घोषित की गई हैं एक और जहां उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 5 अक्टूबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश रहेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर की ओर से लगातार चार दिन का अवकाश घोषित किया गया है अवकाश को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है गंगा स्नान मेला 2025 और गुरु नानक जयंती का अवकाश लगाकर कुल चार दिन स्कूल बंद रहेंगे।
चार दिन लगातार रहेंगी इन स्कूलों में छुट्टियां
अक्टूबर का महीना छुट्टियों से भरा हुआ रहा है ऐसे में नवंबर की शुरुआत भी छुट्टियां से हुई है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर की ओर से 3 नवंबर से 6 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है इस दौरान सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद करने का आदेश दिया गया है त्योहार के साथ-साथ गंगा स्नान का लाभ भी छात्रों शिक्षको और कर्मचारियों को मिल सकेगा।
5 नवंबर को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
5 नवंबर को पूरे देश में गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी इस उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी निधि शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ बैंक और सरकारी कार्यालय में अवकाश रहेगा गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष में यह अवकाश घोषित किया गया है गुरु नानक जयंती का पर्व सिख धर्म के लोग बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाते हैं जिसके कारण इस दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जाती है ऐसे में इस बार 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी इसके उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित की गई है।
कौन से स्कूल रहेंगे
बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ निजी प्राइमरी स्कूल जो की कक्षा एक से आठ तक संचालित किया जा रहे हैं सभी में अवकाश घोषित किया गया है जारी किए गए आदेश के मुताबिक विद्यालय लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे और शिक्षण कार्य नहीं किया जाएगा 3 नवंबर से 6 नवंबर तक अवकाश रहेगा 7 नवंबर को स्कूल अपने समय पर खुलेंगे हालांकि गंगा स्नान के उपलक्ष में स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किए जाते हैं। इसलिए अन्य जिलों के लिए अपने स्कूल कॉलेज या विभाग के नोटिफिकेशन पर नजर रखनी होगी।
नवंबर के महीने में कितने दिन रहेंगी स्कूल की छुट्टियां
नवंबर के महीने में स्कूल छुट्टियों की बात की जाए तो 5 नवंबर के बाद 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस की छुट्टी घोषित की गई है इसके अतिरिक्त नवंबर के महीने में 5 दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा हालांकि इस दिन स्कूल कॉलेज खुलेंगे छूती घोषित नहीं की गई है ऐसे में पांच रविवार सहित कुल 7 दिन स्कूल बंद रहेंगे।







