यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक विज्ञापन का रास्ता साफ 23000 से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी होगा जल्द UP TGT PGT Notification News

By
On:
Follow Us

UP TGT PGT Notification News: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय में 23000 से अधिक पदों पर शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी 75 जिलों से रिक्त पदों का विवरण ले लिया है जिसके तहत लगभग 23000 शिक्षकों के रिक्त पद निकलकर सामने आए हैं और इस बारे में अधियाचन के लिए भेजे गए प्रारूप को शिक्षा सेवा चयन आयोग स्वीकार करके जल्दी ही पोर्टल विकसित कर लेगा और आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं को राहत

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा प्राथमिक शिक्षक से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक लाखों की संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं और अभ्यर्थी इन्हें भरने की लगातार मांग कर रहे हैं इन्हीं सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के 22201 पदों पर प्रक्रिया शुरू की है पदों का विवरण आयोग को प्राप्त हो चुका है इस प्रक्रिया के तहत लगभग 2000 से अधिक प्रधानाचार्य और बाकी सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पद खाली मिले हैं निदेशालय ने सभी जिलों से प्राप्त अधियाचन प्रेषण हेतु प्रारूप शिक्षा सेवा बोर्ड को भेजा है अब केवल चार जिलों के ही खाली पदों की संख्या प्राप्त करनी बाकी रह गई है इन जिलों में संख्या जैसे ही प्राप्त होती है तो यह संख्या बढ़कर लगभग 24000 के आसपास हो सकती है।

जल्द आएगा नोटिफिकेशन

शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को जैसे ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रारूप प्राप्त होंगे तो वह इसे कार्मिक विभाग को भेज देगा और उसके बाद दिशा निर्देशन प्राप्त कर लेगा शासन के कार्मिक विभाग से मंजूरी मिलते ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से नया पोर्टल विकसित कर लिया जाएगा डॉ बृजेश मिश्रा जो की उप शिक्षा निदेशक है की ओर से कहा गया है कि अधियाचन हेतु प्रारूप शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया जाएगा अगर चयन आयोग के द्वारा इसी प्रारूप को स्वीकार किया जाता है और पोर्टल विकसित किया जाता है तो उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा इससे माध्यमिक शिक्षा संस्थानों में लंबे समय से चली आ रही शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा यदि हम सूत्रों की माने तो नवंबर के अंतिम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

B.ed अभ्यर्थियों को लंबे समय के बाद मिलेगा मौका

पूरे उत्तर प्रदेश के बीएड और डीएलएड अभ्यर्थी शिक्षकों के लिए नोटिफिकेशन को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और वैसे भी बीएड अभ्यर्थी अब प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकते तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर मिला है B.ed अभ्यर्थी काफी लंबे समय से शिक्षक विज्ञापन निकलने का इंतजार कर रहे थे 69000 शिक्षकों की तैनाती B.Ed के आधार पर ही हुई थी इसके बाद B.Ed अभ्यर्थियों के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था और अब बड़ी संख्या में बीएड अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका मिलने वाला है अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बस थोड़ा ही इंतजार करना पड़ेगा जल्दी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए ताकि उन्हें आगे चलकर कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।