प्राइवेट नौकरी वालों के लिए नया नियम, अब 15 साल पर मिलेगी पेंशन EPFO Pension New Rules 2025

By
On:
Follow Us

EPFO Pension New Rules 2025: यदि आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आप भी पेंशन का हक रखते हैं यदि आपने 15 साल तक प्राइवेट नौकरी की है तो आप ईपीएफओ के अंतर्गत पेंशन के हकदार है पेंशन की गणना आपकी नौकरी के दौरान किए गए योगदान और सेवा की समय अवधि पर निर्भर करती है EPFO एक विशेष फार्मूले का उपयोग करती है जिसमें आपकी औसत वेतन और सेवा वर्षों को शामिल किया जाता है पेंशन पाने के लिए कम से कम 10 साल की सेवा जरूरी है प्राइवेट और PSU में काम करने वाले कर्मचारियों का पीएफ कटता है इसी में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का कुछ अंशदान जमा किया जाता है और रिटायरमेंट के बाद आपको एक फंड मिलता है और 58 साल के बाद आपको EPS के अंतर्गत पेंशन दी जाती है।

क्या है EPS योजना

EPFO (Employees Provident Fund Organization) की EPS स्कीम प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद नियमित मासिक पेंशन देने के लिए बनाई गई है यदि आप 15 साल तक नौकरी करते रहते हैं और आपका पीएफ कटता है तो आपको कितनी पेंशन मिलेगी 16 नवंबर 1995 को शुरू की गई ‘कर्मचारी पेंशन योजना’ भारत सरकार की एक सोशल सिक्योरिटी पहल है जिससे कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952 के अंतर्गत लागू हुई EPS योजना कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद विकलांगता की स्थिति में या मृत्यु होने पर उनके परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है।

कौन से कर्मचारियो लिए है यह पेंशन स्कीम

यह पेंशन स्कीम उन कर्मचारियों को पेंशन देती है जो EPFO के सदस्य हैं और जिन्होंने EPS अकाउंट में कंट्रीब्यूट किया है इसमें कर्मचारी की मृत्यु के बाद पेंशन नॉमिनी को दी जाती है कर्मचारी EPS अकाउंट में कंट्रीब्यूट नहीं करते हैं एंपलॉयर का कन्ट्रिब्यूशन कर्मचारी की सैलरी का 8.33 प्रतिशत होता है इस योजना से पेंशन कर्मचारियों को 58 साल की उम्र के बाद दी जाती है।

EPS पेंशन की गणना

ईपीएस पेंशन कैलकुलेशन 15 साल की नौकरी के लिए इपीएफओ पेंशन की गणना इस सूत्र के उपयोग करके की जा सकती है मासिक पेंशन= (पेंशन योग्य वेतन × पेंशन योग्य सेवा)/70 मान लीजिए की अधिकतम पेंशन वाली सैलरी ₹15,000 प्रति महीना है और सर्विस 15 साल है तो कैलकुलेशन कुछ इस तरह होगा अगर आपका सेवाकाल अधिक है तो आपको और अधिक पेंशन मिलेगी आप अपनी सेवाकाल के हिसाब से इसकी गणना कर सकते हैं।

कुछ जरूरी नियम

कर्मचारी अगर ईपीएफओ में योगदान करते हैं तो 15 साल नौकरी करने के बाद पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं हालांकि यह पेंशन उन्हें 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद मिलेगी 50 साल बाद भी पेंशन ली जा सकती है लेकिन तब कटौती के साथ पेंशन मिलती है 50 साल से कम उम्र में नौकरी छोड़ दी तो पेंशन के लिए 58 साल की उम्र पूरे होने का इंतजार करना पड़ेगा इसके बाद आपको पेंशन मिलेगी।