UP School Chaprasi: स्कूल चपरासी बनने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चपरासी की तैनाती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित अलग-अलग जनपदों में रिक्त पदों के साथ चपरासी, सफाई कर्मचारी और चौकीदार जैसे पदों को भरा जाएगा। बता दें यह पूरी प्रक्रिया आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरी की जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 22 नवंबर 2025 तक इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरी प्रक्रिया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में चपरासी की तैनाती
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती संविदा के आधार पर की जा रही है। प्रत्येक जिले के माध्यमिक विद्यालयों में यह तैनातियां की जाएंगी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के चार जिलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती की स्पष्ट सूचना जारी की गई है। संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, ललितपुर जिलों में तैनाती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो इन जिलों के स्थायी निवासी हैं, इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। संत कबीर नगर में 44, सिद्धार्थनगर में 79, बस्ती में 52 और ललितपुर में 88 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखे जाएंगे।
जरूरी है यह पात्रता और शर्तें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में चपरासी बनने के लिए कोई विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे उम्मीदवार जो 10वीं पास हैं और आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच है, इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अगर आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी जो आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, वे सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में विशेष छूट ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य किसी पात्रता की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि जिले के स्थायी निवासी को प्रथम वरीयता दी जाएगी। अगर जिले में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं, तो अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी शामिल किए जा सकते हैं।
कितनी होगी सैलरी और आवेदन प्रक्रिया क्या है
सैलरी की बात कर ली जाए तो बता दें यह पूरी तैनाती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी यानी स्थायी तौर पर नियुक्ति नहीं होगी। केवल संविदा के आधार पर 3 साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन ₹20000 दिया जाएगा। इसके साथ अन्य लाभ भी कर्मचारियों को दिए जाएंगे। साथ ही बता दें कर्मचारियों को भत्ते, ईएसआई, मेडिकल सुविधा और पेंशन का प्रावधान भी किया गया है। अगर आप भी इस प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर जाना होगा और यहां प्रोफ़ाइल बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आउटसोर्सिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं और अपनी समस्त जानकारी भरकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना देख सकते हैं।







