संविदा कर्मचारियों पर सरकार हुई मेहरबान, ₹23000 तक वेतन बढ़ाया 1 जनवरी से लागू Contact Employees Salary Increase

By
On:
Follow Us

Contact Employees Salary Increase: हरियाणा सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमो और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्य कर रहे अंशकालिक एवं दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन संरचना में बड़ा बदलाव किया है हरियाणा सरकार ने अपने संविदा और अंशकालिक कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन तय किया है सरकार ने इसके लिए बाकायदा तीन श्रेणियां बनाई हैं संशोधित की गई वेतन संरचना 1 जनवरी 2026 से ही प्रभावी होगी इसका मतलब सरकार ने भले ही इस बदलाव को आज लागू किया है लेकिन इसका भुगतान जनवरी से ही करेगी इसके साथ-साथ जो पैसे कर्मचारियों के अतिरिक्त बनते हैं उन पैसों का सरकार एरियर के रूप में भुगतान करगी।

तीन श्रेणियां में होगा भुगतान

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार यह निर्णय विभिन्न विभागों और संगठनों की ओर से प्राप्त कई मांगों के बाद लिया गया है जिसमें इन कर्मचारियों को पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग हुई थी अधिसूचना में जिलों को सामाजिक आर्थिक और विकासात्मक अंतर को ध्यान में रखते हुए तीन श्रेणियां में विभाजित किया गया है इस तरह प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न स्तर के श्रमिकों के लिए अलग-अलग वेतन दरे निश्चित हुई है।

श्रेणी एक के लिए भुगतान

हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार श्रेणी-1 एक के अंतर्गत जिले में लेवल एक के श्रमिकों को 19,900 रुपए महीना यानी 765 रुपए प्रतिदिन या 96 कितने घंटे का वेतन दिया जाएगा इसी क्रम में लेवल 2 पर यह वेतन 23,400 महीना ₹900 प्रतिदिन और 113 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिया जाएगा सरकार ने लेवल 3 पर 24,100 रुपए महीना 927 रुपए प्रतिदिन और 116 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन लागू किया है।

श्रेणी-2 के लिए मिलेंगे इतने रुपये

हरियाणा सरकार ने श्रेणी 2 के लिए जिलों में लेवल एक के श्रमिकों का मासिक वेतन 17,500 जो दिन का 675 रुपए और घंटे के हिसाब से 84 रुपए तय किया है वही लेवल 2 के लिए यह भुगतान 21,000 रुपए महीना और 808 दिन और 101 रुपए प्रति घंटे से के हिसाब से दिया जाएगा वही लेवल 3 के लिए 21,700 महीना जबकि दिन का 835 और 104 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

श्रेणी-3 में होगा इतना भुगतान

हरियाणा सरकार ने कहा कि श्रेणी- तीन के जिलों में संशोधित दरें लेवल एक के लिए 16,250 महीना 625 रुपए दिन और 78 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दी जाएंगे वही लेवल 2 पर 19,800 महीना 762 रुपए दिन और ₹95 प्रति घंटे के हिसाब से दी जाएगी सरकार ने कहा कि लेवल तीन पर ₹20,400 महीना 787 रुपए दिन और 98 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाएगा।

हरियाणा सरकार का कहना है कि यह वेतन संशोधन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को बढ़ती लागत और क्षेत्रीय असमानताओं के अनुरूप उचित परिसर में सुनिश्चित करने उद्देश्य से किया गया है ताकि कर्मचारियों को उनकी मेहनत के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जा सके सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों बोर्ड निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्य कर रहे अंशकालिक एवं दैनिक वेतन कर्मचारियो के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।