DA Hike 2026: देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है लेबर ब्यूरो ने सितंबर 2025 का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के नए आंकड़े जारी किए हैं इस बार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 0.2 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह 147.3 पर पहुंच गया है इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है की जनवरी 2026 से मिलने वाला महंगाई भत्ता लगभग 59% तक पहुंच जाएगा हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं होगा क्योंकि अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के एआईसीपीआई के आंकड़े आने बाकी हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह महंगाई भत्ता अब सीधे आठवें वेतन आयोग से जुड़ा हुआ है जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है।
क्यों खास है जनवरी 2026 का DA
जनवरी 2026 का DA महंगाई भत्ते के साथ-साथ वेतन संरचना के लिए खास होगा क्योंकि माना जा रहा है कि इसी समय से आठवां वेतन आयोग लागू किया जा रहा है ऐसे में सबसे अहम प्रश्न यह रहता है कि नई बेसिक सैलरी कितनी तय होगी और DA को फिर से 0% पर सेट किया जाएगा या नहीं किया जाएगा इसलिए जनवरी 2026 का महंगाई भत्ता पुराने और नए वेतनमान के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए जनवरी 2026 का DA खास है।
सरकार की ओर से जारी अपडेट
सरकार की ओर से जारी अपडेट के अनुसार लेबर ब्यूरो की प्रेस रिलीज के अनुसार यह इंडेक्स 317 मार्केट के लिए गए रिटेल प्राइस पर आधारित होता है इसलिए सितंबर 2025 में 0.2 अंको की बढ़त के साथ यह 147.3 पर पहुंचा था साल 2024 की तुलना में इस बार महंगाई दर लगभग 4.5% ही रही है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है की महंगाई नियंत्रित है लेकिन लगातार बढ़ती मूल भूत कीमतों के कारण महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी निश्चित मानी जा रही है जिससे लाखों परिवारों की मासिक आय प्रभावित होगी।
₹40,000 बेसिक सैलरी पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
यदि जनवरी 2026 से महंगाई भत्ता 59% या 60% पर पहुंचता है और किसी कर्मचारी का मूल वेतन लगभग 40,000 है तो उसे 60% DA के अनुसार 24000 महंगाई भत्ता दिया जाएगा अभी DA 58% के हिसाब से 23,200 मिल रहा है यानी हर महीने लगभग 8,00 से ₹1,200 तक अतिरिक्त राशि मिलने की उम्मीद है वही पेंशनर्स को भी करीब 8,00 से 1,000 तक का अतिरिक्त लाभ मिलने वाला है।
क्या आठवां वेतन आयोग होगा इससे प्रभावित
जी हां बिल्कुल होगा क्योंकि सातवें वेतन आयोग के अनुसार जब महंगाई भत्ता 60% तक पहुंचता है तो नए पे स्ट्रक्चर को लागू करने की स्थिति बन जाती है इसके बाद महंगाई भत्ते को फिर से 0% से गिना जाता है इसलिए यह संभव है कि जनवरी 2026 से पहले महंगाई भत्ता संशोधन सातवें वेतन आयोग को अंतिम अपडेट होगा और महंगाई भत्ते का यह बदलाव केवल एक आंकड़ा ही नहीं होता बल्कि यह सीधे लाखों परिवारों की मासिक आय को भी प्रभावित करता है अगर वर्तमान रफ्तार जारी रही तो जनवरी 2026 तक महंगाई भत्ता 60% पर रूक सकता है।







