यूपी प्री प्राइमरी स्कूलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री बनने का सुनहरा मौका नोटिफिकेशन जारी मांगे आवेदन UP Anganwadi Big Update

By
On:
Follow Us

UP Anganwadi Big Update: उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसी महिलाएं जो महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती हैं, उनके लिए सुनहरा मौका आ चुका है। उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी की तैनाती शुरू हो गई है। प्रदेश भर में लगभग 69000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका रखी जाएंगी। इसके लिए जिले के अनुसार अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की जाएंगी। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रतापगढ़ की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने का सुनहरा अफसर

ऐसी सभी महिलाएं जो प्रतापगढ़ जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती हैं, वे जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक यदि पात्रता रखती हैं तो आवेदन कर सकती हैं। बता दें, केवल महिला उम्मीदवार ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र मानी जाएंगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक की पात्रता निर्धारित की गई है।

क्या है जरूरी पात्रता और शैक्षणिक अहर्ता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा। ऐसी महिलाएं जो 12वीं पास हैं या फिर उसके समकक्ष योग्यता रखती हैं, तो पात्र मानी जाएंगी। इंटरमीडिएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के प्राप्तांकों के आधार पर इन महिलाओं का चयन किया जाएगा। हालांकि, रिक्त पदों के लिए महिला का संबंधित ग्राम सभा की स्थायी निवासी होना जरूरी है। साथ ही जिस श्रेणी में विज्ञप्ति जारी की गई है, उस श्रेणी की महिला होनी चाहिए। वहीं, आयु सीमा की बात की जाए तो 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन में देख सकती हैं।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

बता दें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 28 नवंबर 2025 रखी गई है। अभ्यर्थियों को केवल विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि के अंदर अपना आवेदन भेज सकते हैं, अन्यथा स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार पोर्टल पर दिए गए शासनादेश की पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें, क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन शासनादेश के नियमों के अनुसार ही किया जाएगा।

प्रदेश भर में 69000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की होगी तैनाती

बता दें, पिछले चरण में लगभग 23000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन किया गया था। इस चरण में 7000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा और 60 हजार से अधिक आंगनवाड़ी सहायिकाओं का चयन होगा। रिक्त पड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया जिले के अनुसार अलग-अलग पूरी की जाएगी और यह पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न होगी।