UP Home Guard Salary Update: होमगार्ड को सिपाही के बराबर सैलरी देने की तैयारी नोटिफिकेशन जल्द

By
On:
Follow Us

UP Home Guard Salary Update: उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग से बड़ी खबर सामने आई है यूपी में होमगार्ड नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है होमगार्ड शासनादेश जारी हो चुका है और जल्दी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा यदि हम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होमगार्ड स्वयंसेवकों को अब यूपी पुलिस कांस्टेबल के बराबर सैलरी देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है हालांकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और वर्तमान में होमगार्ड को केवल ड्यूटी के आधार पर ही दैनिक वेतन मिलता है यदि होमगार्ड को सिपाही के बराबर वेतन दिया जाता है तो उनकी सैलरी में यह बड़ा बदलाव होगा।

क्या होमगार्ड को मिलेगी सिपाही वाली सैलरी

यदि देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को उनकी मेहनत और जोखिम की तुलना में सैलरी और सुविधाएं काफी कम मिल रही है वर्तमान में उन्हें प्रतिदिन के अनुसार वेतन दिया जाता है कई बार ड्यूटी न होने पर उनकी आय में स्थिरता बनी रहती है उत्तर प्रदेश के होमगार्ड काफी लंबे समय से बेहतर वेतन और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं उत्तर प्रदेश होमगार्ड की नई प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं अब पहली बार होमगार्ड के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी साथ ही शारीरिक दक्षता में भी बदलाव किया जाएगा इसी बीच होमगार्ड सैलरी को लेकर भी चर्चाएं हो रही है कि होमगार्ड को अब सिपाही के बराबर वेतन मिलेगा हालांकि आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस खबर की पुष्टि की जाएगी।

वर्तमान में इतनी है होमगार्ड की सैलरी

यदि वर्तमान समय की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को औसतन ₹670 से लेकर ₹700 प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलता है महीने का जोड़ा जाए तो लगभग ₹16,000 से लेकर ₹18,000 के बीच तक उनकी सैलरी पहुंच जाती है वहीं सरकारी वेतनमान की बात की जाए तो सातवें वेतन आयोग के तहत लेवल-3 के लिए ग्रेड पे ₹2,000 निर्धारित की गई है जबकि बेसिक पे ₹5,200 से शुरू होकर ₹20,200 तक जाती है जिसमें महंगाई भत्ता मकान किराया, भत्ता मेडिकल, भत्ता और अन्य सुविधाएं भी जोड़ी जाती हैं इन-हैंड सैलेरी आम तौर पर ₹20,000 से लेकर ₹22,000 तक पहुंच जाती है ऐसे में यदि होमगार्ड की सैलरी सिपाही के बराबर हो जाती है तो इसमें और अधिक बड़ी बढ़ोतरी तय है।

क्या होमगार्ड को भी मिलेगा आठवें वेतन आयोग का फायदा

आठवें वेतन आयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आ रही है केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग को लागू करने वाली है ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के होमगार्ड को भी यह उम्मीद है कि उनकी सैलरी में भी कम से कम 20 से 35% तक की बढ़ोतरी होगी यदि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होता है तो इसके बाद राज्यों में इसे लागू करने के लिए अतिरिक्त समय लग सकता है और ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी आठवें वेतन आयोग लागू होने में केंद्र सरकार से भी अधिक समय लगेगा।

होमगार्ड को मिलती है यह सुविधाए

यदि हम वर्तमान समय में होमगार्ड को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो महंगाई के अनुसार समय-समय पर महंगाई भत्ते में वृद्धि होती रहती है इसके अतिरिक्त हाउस रेंट अलाउंस के लिए अलग से तय किया जाता है ट्रैवल एलाउंस के लिए भी होमगार्ड को भत्ता दिया जाता है मेडिकल उपचार और मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ इन्हें रिस्क एंड पॉल्यूशन अलाउंस, यूनिफॉर्म वॉशिंग एलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि भी दिया जाता है फिलहाल होमगार्ड नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है जिसमें होमगार्ड की सैलरी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी।

चयन प्रक्रिया में होंगे दो बड़े बदलाव

पहले की तुलना में इस बार की होमगार्ड चयन प्रक्रिया पूरी तरह से बदल गई है अब होमगार्ड बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी पड़ेगी इसके साथ-साथ दक्षता परीक्षा में भी अधिक दौड़ लगानी होगी साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए भी विशेष आरक्षण दिए गए हैं उत्तर प्रदेश में होमगार्ड बनने के लिए अभ्यर्थियों के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य होगा वहीं आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 30 साल तक रखी गई है।